देहरादून-(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक में हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय
खबर शेयर करें –
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्ताव पर विचार करते हुए मोहर लगी है।
कैबिनेट बैठक समाप्त
मुख्य सचिव एसएस संधू कर रहे हैँ ब्रीफिंग
कैबिनेट में 30 मतों पे हुए विचार
शहरी विकास विभाग से मुनिकिरेती ढालवाला को श्रेणी 1 में उच्चकृत किया गया
ऊर्जा विभाग में upcl और पिटकुल करेगा पावर हाउस को अपग्रेड
लेखाकार और सहायक लेखाकार के 350 पदों में से सहायक लेखाकार के पदों को बढ़ाया गया 70 से हुए 110, कुल पद रखे गए यथावत
राजाजी टाइगर रिज़र्व में टाइगर कंसर्वेशन बनाने का निर्णय ,
पर्यटन नीति 2023 में हुआ संशोधन सिंगल विंडो करें जाने का निर्णय मिलेगी सहूलियत
गन्ना विकास कि पुरानी नीति रखी जाएगी यथावत
मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना स्वीकृत, राज्य सरकार की ओर से मत्स्य पालकों को मिलेगी मदद
ट्रांसपोर्ट नीति में 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने और नई गाडी लेने पर कमर्शियल वाहन पर 15% वहीं प्राइवेट पर
गौशाला में प्रत्येक गौ वंश के लिए 80 रूपए प्रति दिन दिए जाने के हिसाब से दिए जा रहे थे वहीँ गौशाला के निर्माण को पशुपालन विभाग के बजाय जिलाधिकारी लेंगे निर्णय
ऊर्जा विभाग में सोलर वाटर हीटर में अनुदान की योजना जो 2014 में बंद हुई थी जिसे बढ़ावा देने पर पप्राइवेट लगाने पर 50 % का अनुदान वहीं कमर्शिजायल लगाने पर 30% का अनुदान
आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जायेंगे योगा ट्रैनर्स 123 योगा ट्रेनर को मिलेगी नियुक्ति
गुप्तेकाशी को नगर पंचायत बनाने का निर्णय
Your browser does not support the video tag.
Your browser does not support the video tag.