उत्तराखंड – यहां पुलिस ने 8 घंटे के भीतर किया ज्वेलर्स हत्याकांड का खुलासा
खटीमा – सीमांत खटीमा के दियूरी इलाके में बीते देर शाम अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने जहां आराधना ज्वेलर्स के स्वामी रमेश रस्तोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही इस आपराधिक वारदात के बाद खटीमा कोतवाली पुलिस सहित जिले की पुलिस ने त्वरित एक्शन पर आकर मात्र आठ घंटे में हत्या में शामिल तीन हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त हत्याकांड का खुलासा जिले के एसएसप…