उत्तराखंड – पहले मां की हत्या की फिर काट ली हाथ की नस
देहरादून – राजधानी देहरादून में एक सनसनी मामला निकलकर सामने आया है जहां की डालनवाला वाला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दि है बताया जा रहा है कि हत्यारे के पिता मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है और कल देर रात अचानक इस युवक ने अपनी मां 55 साल की लोहे का सबल मारकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद की भी नस काट ली हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और…