उत्तराखंड – नवीन भट्ट का नया नाम अब नारायण भट्ट, फिर से नामकरण, जनेऊ व विवाह की रश्में

खटीमा। ऊधमसिंहनगर के खटीमा के श्रीपुर बिचुवा के मजरा फार्म में हुई रोचक घटना में गुरुवार को जन्म से लेकर विवाह तक के कार्यक्रम दुबारा संपन्न कराए गए। बुधवार शाम को वापस लौटे नवीन भट्ट का नामकरण किया गया। पंडित आनंद बल्लभ जोशी ने नवीन को नया नाम नारायण भट्ट दिया। उसके बाद यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। कन्या पक्ष के चाचा और मां टनकपुर से आए। वर पक्ष से बातचीत के बाद विवाह की रस्म भी पूरी की गई। चार घंट…

Source