उत्तराखंड – (गजब) फर्जी प्रमाण पत्र से नेपाली व्यक्ति बन गया सभासद

पौड़ी। अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर एक नेपाली व्यक्ति बेड़गांव ग्राम पंचायत में सभासद (वार्ड मेंबर) बन गया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर जब का नायब तहसीलदार ने प्रमाणपत्र की था जांच की, तो वह फर्जी निकला। साथ ही इबटसन बंदोबस्त की नकल भी नहीं जमा थी। तहसीलदार ने जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया। पंचायतीराज विभाग ने एसडीएम सदर से उक्त व्यक्ति सदस्यता निरस्त करने को संस्तुति की है। ब्लॉक…

Source