उत्तराखंडः(गजब) इंस्टाग्राम पर युवती के इश्क में डूबी शिक्षिका, फिर हरियाणा से युवती पहुंची लोहाघाट

Lohaghat News: सोशल मीडिया के दौर में लोग कई कदम उठा रहे है। अब चंपावत जिले के लोहाघाट में अनोखा मामला सामने आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में इस बार की चर्चा है। दरअसल हरियाणा से एक युवती लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो, पुलिस को उसकी लोकेशन चंपावल के लोहाघाट में मिली। जहां से हरियाणा पुलिस उसे ले गई। इस दौरान दोनों ने बड़ा हंगामा कर दिया शिक्षिका और युवती एक…

Source