उत्तराखण्ड: पहाड़ के पवनदीप राजन का ये गीत रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया
Uttarakhand News : आज चम्पावत के pawandeep rajan को भला कौन नही जनता? उन्होंने अपनी मनमोहक आवाज़ से लाखों करोड़ों हिंदुस्तानियों को दीवाना बनाया है । पवन ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । पवनदीप और अरुनिता कि खूबसूरती जोड़ी पे लाखो लोग फिदा हैं । इनके फैंस इन्हें बहुत प्यार करते हैं । साथ ही इनकी हर वीडियो मिनटों में वायरल हो जाती है । इन दिनों उनके फैन्स उनके new song को लेकर खासा उत्साहित थे जो कि उनका इंतेज़ार खत्म हुआ । इंडियन आइडल फेम देवभूमि के पवनदीप राजन के फैंस का फाइनली इंतजार खत्म हुआ। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नए-नवेले गाने ‘फुर्सत’ पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कुछ ही घंटों में गाने को मिलियंस व्यूज मिल गए। वैसे पवनदीप को इस गाने की गायिका अरुणिता कांजीलाल के साथ ही फैंस देखना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार इस म्यूजिक वीडियो में पवनदीप साउथ ऐक्ट्रेस चित्रा शुक्ला के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पवन का लुक काफी अलग और स्टाइलिश लग रहा है। गाने में पवन और चित्रा के बीच की बॉन्डिंग काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। म्यूजिक सिंगल फुर्सत’ को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है और इसे राज सुराणी द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही इसका संगीत काशी कश्यप ने दिया है तो शब्द अराफात महमूद और मुकेश मिश्रा द्वारा लिखे गए हैं।