उत्तराखन्ड : पहाड़ की इस बेटी पे होगा आपको भी गर्व, कराटे विश्व चैंपियनशिप में जीता पदक, दीजिये बधाई

Uttrakhand news: एक वक्त था जब बेटे को लेकर ये धारणा थी कि बेटा जग में नाम रोशन करेगा , या बेटा ही बुढ़ापे की लाठी बनेगा । निसंदेह आज जमाना बहुत बदल गया है साथ ही लोगों की सोचने की क्षमता में भी परिवर्तन आया है ।

आज हमारे देश की लड़कियां भी लड़कों की तरह ही अपने प्रदेश , राज्य और माता पिता का नाम रोशन कर रहीं हैं ।

उत्तराखंड में भी ऐसी ही इक बेटी ने कमाल कर अपने माता पिता और समस्त राज्य का नाम रोशन किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मेडिकल फैकल्टी के इन पदों पर होगी भर्ती

मूल रूप से चम्पावत की रहने वाली ज्योति बिष्ट ने विश्व कराटे चैंपियनशिप में टॉप 8 में अपनी जगह बना ली है । ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट लोहाघाट के बैंक में कार्यरत है , तो माता माधवी देवी गृहिणी हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की ज्योति भट्ट ने शर्क टैंक में लगाया कुमाऊनी तड़का, एंटरप्रेन्योर को भी कुमाऊनी बुलवाई

ज्योति ने कड़ी मेहनत कर ये सफलता हासिल की है । ज्योति एक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी है । ज्योति ने राष्ट्रीय स्तर पे अब तक कराटे के क्षेत्र में कई गोल्ड मेडल जीते हैं । और अब दुबई में हुई इस चैंपियनशिप में बेमिसाल प्रदर्शन के कारण उनका चयन इस वर्ष लंदन में प्रस्तावित राष्ट्रमण्डल खेलों के लिए भारतीय टीम में हुआ है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोक गायिका माया उपाध्याय का यह गीत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी सुनिए

ज्योति की इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिजन और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से ज्योति और उनके परिवार को बहुत सारी बधाइयां ।