उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने किया उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊचां, सब को है इस पर नाज!

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand News: आज देव भूमि की बेटियां हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर रही हैं और उत्तराखंड के साथ-साथ अपने परिवार को भी गौरवान्वित महसूस करवा रही हैं । इसी क्रम में आज uk positive new आपको रूबरू कराने जा है देवभूमि की बेटी अंजलि रावत से।

अंजलि रावत बाल्यकाल से ही पढ़ने लिखने में बहुत होशियार रही है। अंजलि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के अस्वालसयुं पट्टी , ग्राम रिंगोड़ की रहने वाली हैं ।

अंजलि ने एसएससी एग्जाम ग्रेड डी ऑल इंडिया लेवल पर no 1 रैंक लाकर क्वालीफाई करी है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गढ़वाली मांगल गाती कौन है ये उभरती हुई गायिका, जानिए

अंजली के पिता का नाम श्री दिनेश रावत है । अंजलि की इतनी बड़ी सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है और क्षेत्र में भी खुशी छाई है । uk पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से अंजलि को हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *