उत्तराखंड : देवभूमि की इस बेटी ने CSIR में पहली रैंक पाकर किया उत्तराखंड़ को गौरवान्वित
Uttarakhand News: देवभूमि की बेटियां अपनी प्रतिभा और हुनर के बल पर लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रही है और उत्तराखंड का नाम चारों दिशाओं में रोशन कर रही है।
इसी कड़ी में आज हम आपको मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बड़खा लेख ग्राम की निवासी निशा खड़का के बारे में बताने जा रहे हैं। निशा ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ओर से फरवरी के महीने में आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के परिणामों में बड़ी सफलता एवं कामयाबी हासिल की है।
निशा ने यह सफलता ऑल इंडिया लेवल की तर्ज पर प्रथम रैंक पाकर हासिल की है। निशा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता बहुत अधिक खुश हैं और क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यदि बात करी जाए निशा की प्रारंभिक शिक्षा की तो निशा ने प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही प्राप्त की है । इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने जीजीआईसी पिथौरागढ़ से पास की।
निशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देती हैं।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से निशा को हार्दिक बधाई ।