उत्तराखंड- यहां मंदिर भी हुवे तिरंगामय, देखिए अद्भुत तस्वीरें
हरिद्वार- इस समय पूरा देश आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रहा हैं जिसके तहत 13 अगस्त से देश के कोने कोने में तिरंगा यात्रा निकल रही है तो धर्मनगरी हरिद्वार के मठ मंदिरो को इस समय तिरंगे से सजाएं गए है।
ऐसा ही एक दृश्य हरिद्वार के बिलकेश्वर मंदिर में देखने को मिला जहाँ पर सावन समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम में मंदिर को विशेष तौर पर तिरंगामय किया गया है। जिसे देखकर हर किसी के मन मे ईश्वरीय भक्ति के साथ साथ देश भक्ति की भावना उत्पन्न हो रही है। वही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संतो द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में अपनी ओर से हर मठ मंदिर और आश्रम अखाड़ो को तिरंगे झंडो से सजाया गया है।
उन्होंने कहा कि अब से पूर्व की सरकारों में कभी भी ऐसा नही हुआ जैसा कि इस बार तिरंगे को लेकर जो सम्मान इस बार हो रहा है, पहले केवल स्कूलों, सरकारी कार्यालयों आदि में ही तिरंगा फहराने की छूट थी जिसमे इस बार छूट दी गई है और आज हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। जिस क्रम में हमारे मठ मंदिर भी भव्य रूप से सजाएं गए हैं।