Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड- यहां नदी में डूबा युवक, ऐसे हुई लाश बरामद

कोटद्वार – खोह नदी में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद।

आज, 26 जुलाई 2023 को थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की कोटद्वार में लालपुल के नीचे खोह नदी में एक युवक बह गया है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियाना चलाया गया व संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग की गयी। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से एक किलो मीटर आगे उक्त युवक का शव नदी के बीच पाया गया । SDRF टीम द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए शव तक पहुँच बनाई और शव को नदी से बाहर निकालकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जीआई टैग को लेकर उत्तराखंड में चल रहा तेजी से काम

घटनास्थल पर SDRF टीम को स्थानीय लोगो द्वारा पता चला की व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था व अचानक अनियंत्रित होकर नदी के बहाव में बह गया।मृतक का विवरण :- श्री लवी शर्मा उम्र – 25 वर्ष पुत्र श्री ज्ञान चंद निवासी:- सुरई बाजार बिजनौर।