उत्तराखंड : असहाय और बेजुबान पशुओं के लिए जिज्ञासा ट्रस्ट ने किया कमाल का काम

Uttarakhand News: आज दिनांक 15 मई 2022 को जिज्ञासा ट्रस्ट की ओर से निराश्रित पशु पक्षियों के लिए तपोवन रोड, ननूरखेड़ा, निदेशालय ,एससीईआरटी सीमैट ,बद्रीश कॉलोनी और सुंदर वाला में जलकुंड लगाए गए। इनका उद्देश्य है इस भीषण तपती गर्मी में निराश्रित पशु पक्षियों को जल उपलब्ध करवाना। इस कार्यक्रम में संस्थापक बलदेव सिंह द्वारा इसका आयोजन करवाया गया। सहयोगी पिंकी पंवार ,सुनीता रावत, रोहित, सुशांत बोहरा ,अंकिता बोहरा, अवनीश तडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *