उत्तराखंड टीम को वनडे में मिला नया कप्तान, हल्द्वानी के कई खिलाड़ियों का हुआ चयन
देहरादून- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट 2021-22 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टूर्नामेंट में टीम की कमान जय बिष्टा को दी गई है। वनडे टीम 4 दिसंबर को राजकोट के लिए रवाना होगी, जहां उसे छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 8 दिसंबर को खेलना हैं। इस लिस्ट में शामिल दीक्षांशु नेगी, कमल कन्याल, मयंक मिश्रा और वैभव भट्ट हल्द्वानी में अभ्यास करते हैं।
विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम इस प्रकार है
जय बिष्टा – कप्तान
कुनाल चंदेला
दीक्षांशु नेगी
स्वाप्निल सिंह
रॉबिन बिष्ट
दीपांकर रमोला
संयम अरोड़ा
तनुष गुसाई
आर्या सेठी
विजय शर्मा – विकेटकीपर
कमल सिंह कन्याल
निखिल कोहली
अग्रिम तिवारी
अंकित मनोरी
मोहम्मद नाजिम
दीपेश नैनवाल
मयंक मिश्रा
हिमांशु बिष्ट
वैभव भट्ट
आकाश मधवाल