उत्तराखंड: कैट परीक्षा में छाए TIME हल्द्वानी के छात्र, दीजिये बधाई
Uttarakhand News : उत्तराखंड में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों ने कमाल करके दिखाया है।
3 जनवरी को कैट की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. हल्द्वानी टाइम संस्थान के 20 छात्रों ने 90 से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किए हैं।
इस बारे में संस्थान के निदेशक अंकुर महाजन ने बताया कि टाइम हल्द्वानी के छात्र शैलेश कांडपाल ने 99.51 परसेंटाइल प्राप्त किए। इसके अलावा आशीष जोशी ने99.44 ,कार्तिक अग्रवाल ने 99. 35 आकर्ष ने 99. 3 5 नित्याशी त्रिपाठी ने 99. 32 और आर्यन ने 98.75 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है।