उत्तराखंड- बारिश और बर्फबारी फिर से कर सकती है फसलों को बर्बाद, मौसम का पूर्वानुमान जारी
देहरादून- राज्य में शुक्रवार से बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
निदेशक मौसम विभाग विक्रम सिंह ने बताया है कि गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा शुक्रवार को मौसम में अब फिर से बदलाव के संकेत हैं। लिहाजा बारिश और बर्फबारी की संभावना उत्तराखंड के सभी जिलों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।