उत्तराखंड: यहां गौ तस्करों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़,एक सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल!

Uttarakhand News: रुड़की के सोहलपुर गाड़ा गांव में गौकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गौ तस्करों ने हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जबाबी कारवाई में एक गौ तस्कर के पैर में भी गोली लगी है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को देर रात गंगनहर पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहलपुर गाढ़ा गांव स्थित एक खेत में गौकशी हो रही है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो गौ तस्करों के पास दो गौ वंश थे जिन्हे वह काट रहे थे। पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में तो पुलिस कर्मी बच गए। वहीं आरोपी ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही को चाकू लगा है पुलिस ने जवाबी कारवाई की तो एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है । दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां सिपाही की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । वहीं गौ तस्कर का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
वहीं मामले में पुलिस ने जुल्काम पुत्र निसार,फरमान पुत्र निसार और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।