उत्तराखंड : अब एयरपोर्ट के लिए भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसे,पढ़िए पूरी खबर
Uttrakhand News: देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की तर्ज़ पे हाल ही में देहरादून में इलेक्ट्रिक बसे शुरू करी गयी । ये बसें जहां एक ओर हाईटेक हैं वहीं दूसरी ओर अब ISBT से जॉलीग्रांट एअरपोर्ट तक भी इनका संचालन शुरू किया जाएगा ।
ये बसें AC की सुविधाओं से लबरेज़ होने के साथ साथ जीपीएस से लैस हैं और 25 सीटर भी है । इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक अलग रूट भी तय किया गया है , जो कि सहस्त्र धारा से लेकर जॉलीग्रांट और जॉलीग्रांट से वापस देहरादून ISBT तक जाएगा । कुछ दिनों के ट्रायल के बाद आगामी 25 जुलाई से ये बसें संचालित करी जायेगीं ।