उत्तराखंड- मां बाराही धाम देवीधुरा में कल खेला जाएगा बग्वाल, ऐसे देख पाएंगे मेला
Champawat News- रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तराखंड के देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम में बग्वाल मेला खेला जाता है। और हर साल होने वाले इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेले में लाखों लोग इसके गवाह बनते हैं। लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 की महामारी के चलते सांकेतिक रूप से ही इस मेले का आयोजन हो रहा है। इन दिनों कोविड-19 के मामले कम होने के चलते कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट वालों को ही इस मेले में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
रक्षाबंधन के दिन मां बाराही धाम में चार धाम सात थोक के लोगों द्वारा सुबह धाम में पूजा अर्चना की जाएगी जिसके बाद कोविड-19 नियमों के अंतर्गत लमगढ़िया खाम, चम्याल खाम, गहड़वाल खाम, वालिक खाम के रणबांकुरो द्वारा बग्वाल खेली जाएगी।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मेले की परंपरा का निर्वहन करने वाले चारों ख़ामो के 84 बग्वाली वीर की सूची जिला प्रशासन को दी गई है जिसमें से प्रत्येक काम में 21-21 बग्वाली वीर हिस्सा लेंगे।