उत्तराखंड: जल्दी ही होंगी यहां भर्ती, बेरोजगारों के लिए है ये खबर !
देहरादून। उत्तराखंड में बीआरपी- सीआरपी के 955 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने दिल्ली की कंपनी अलंकृत से करार किया है। एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि कंपनी को चयन में शैक्षिक व अनुभव के मानकों को कडाई सेपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।