उत्तराखंड: बाबा केदार की नगरी में जन्नत का नज़ारा, बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हुआ केदारनाथ धाम
Uttrakhand News : उत्तराखंड में सर्दी के सितम के बीच जन्नत का नज़ारा देखने को मिल रहा है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी से केदारनाथ की चारों ओर की पहाडियां बर्फ से लकदक हो गईं है। बर्फबारी से केदारनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह सफेद नजर आ रही हैं। केदारनाथ में चारों ओर अब बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। धाम में कई स्थानों पर एक फीट तक बर्फ जमीं हुई है।
बता दें कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। सौ से ज्यादा मजदूर अभी भी केदारनाथ धाम में मौजूद हैं और द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण के कार्य में जुटे हैं। लेकिन बर्फबारी होने के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। श्री केदारनाथ नगरी सफेद हो चुकी है मानों जैसे किसी ने सफेद चांदनी चारों और बिखेर दि हो । बाबा का धाम पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है । बर्फ ने केदारनाथ की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए हैं ।