उत्तराखंड: पति पत्नी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम
Uttarakhand News : दुनिया में हर इंसान का कोई ना कोई शौक होता हैं , किसी को गाने का शौक होता है, किसी को खाना बनाने का शौक होता है , किसी को नृत्य का शौक होता है तो, तो किसी को पेंटिंग का शौक होता है । दुनिया में आपने देखा होगा कि हर व्यक्ति कि कुछ ना कुछ हो भी शौक होता है।
हल्द्वानी के रहने वाले प्रमोद और उनकी पत्नी अनीता को भी एक अजीब से शौक ने चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल प्रमोद और अनीता ने सुनहरे रंग वाले ₹5 के सिक्कों का सबसे बड़ा संग्रह एकत्रित किया है जिसके कारण प्रमोद और अनीता का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
प्रमोद और अनिता के पास 119 अलग-अलग डिजाइन है यदि बात करें इनके कॉइन कलेक्शन की तो इन दोनों पति-पत्नी के कॉइन कलेक्शन में विशेष दिन और व्यक्तित्व विशेष वाले सिक्के शामिल हैं जैसे की दांडी यात्रा , दादाभाई नरोजी, मदन मोहन मालवीय , मदर टेरेसा, विवेकानंद , माता वैष्णो देवी ,और दिल्ली राष्ट्रमंडल चित्र समेत कई स्मारकों के चित्र वाले सिक्के उन दोनों पति-पत्नी के कलेक्शन में है।
अनीता प्रमोद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने से संपूर्ण उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से अनिता प्रमोद को हार्दिक बधाई ।