उत्तराखंड: हर्षित गुप्ता ने ऑल इंडिया में CLAT में चौथा स्थान किया हासिल , दून इंटरनेशनल स्कूल के है! छात्र बधाई रुकनी नहीं चाहिए

प्रतिष्ठित CLAT परीक्षा – 2022 के घोषित परिणाम में दून इंटरनेशनल स्कूल के हर्षित गुप्ता ने अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश बर्तवाल ने बताया कि हर्षित गुप्ता में अपने उद्देश्य की प्राप्ति करने हेतु एक विलक्षण प्रतिभा रही है और इसी का परिणाम है कि आज हर्षित ने इस परीक्षा में यह मुकाम हासिल कर सबको गौरवानित किया है।
हर्षित गुप्ता ने स्कूल व देहरादून का नाम रोशन किया। हर्षित की इस सफलता के लिए विद्यालय के अध्यक्ष डी.एस.मान व निदेशक एच.एस.मान एवं शिक्षकों ने हर्षित वह उसके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
हर्षित और उनके परिजनों को यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं
70918248
References:
top rated legal Steroids [charmz.app]