Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बनें युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रशंसक, फेसबुक पर की तारीफ

भराड़ीसैंण ( गैरसैंण) विधानसभा सदन में बजट सत्र चल रहा है। सभी की निगाहें बजट सत्र पर हैं। सरकार और विपक्ष के बीच गर्मा गर्मी भी देखने को मिल रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार हरदा युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस के सदस्यों ने चुटकुले प्रश्नों से मंत्री जी को घेरने की कोशिश की लेकिन मैं मंत्री जी को शाबाशी देना चाहता हूं। उन्होंने अपने आंकड़ों और शब्दों के जाल से ऐसा आभास नहीं होने दिया कि वह कांग्रेस के सदस्यों के प्रश्नों के घेरे में हैं। उन्होंने सदन में सौरभ बहुगुणा के जवाब देने के अंदाज को चतुराईपूर्ण बताया।

यह पहला मौका नहीं है,जब हरीश रावत ने सरकार के किसी मंत्री की तारीफ की है। इससे पहले कई बार वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में सौरभ बहुगुणा का नाम भी शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हमारे पहाड़ हमारी धरोहर…शोध ने बताया कि बुरांश दे सकता है कोरोना को टक्कर

कहना गलत नहीं होगा कि पहली बार मंत्री पद संभाल रहे सौरव बहुगुणा अभी तक अनुभवी लोगों के बीच परिपक्व तरीके से खुद को पेश करने में कामयाब हुए हैं। शायद इसी वजह से लगातार दूसरी बार विधायक बने सौरभ बहुगुणा की काबिलियत को देखते हुए पशुपालन मंत्री बनाया गया।