उत्तराखंड :600 मीटर की नौका रेस में नितेश रहे प्रथम, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशे के खात्मे को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से भीमताल झील मे नौका रेस का आयोजन किया गया। इसमें 600 मीटर की नौका रेस में नितेश राणा ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय एवं हिमांशु गिरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।

इससे पूर्व, रेस का शुभारंभ विधायक राम सिंह कैड़ा व चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। नौका रेस में स्थानीय स्तर के 26 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। विधायक ने इसे समाज कल्याण की ओर से नशे के खिलाफ जनजागरण के लिए स्थानीय स्तर पर अच्छा प्रयास बताया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन पीजी कॉलेजों में कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं। 9 दिसम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर नैनीताल में मैराथन दौड़ का आयोजन भी प्रस्तावित है। अंत में अव्वल खिलाड़ियों को ट्रेक सूट, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां 7 करोड़ की लागत से बनाई गई हाईटेक लैब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *