Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने NEET परीक्षा में हासिल की सफलता! दीजिये बधाई।

पिथौरागढ़: मेहनत के साथ साथ लगन और अनुशासन का मेल हो जाए तो जीत निश्चित हो जाती है। उत्तराखंड के युवाओं में ये तीनों ही गुण आपको मिल जाएंगे। यही कारण है कि प्रदेश के युवा लगातार प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। अब बेरीनाग निवासी एक बेटी ने नीट परीक्षा पास कर परिवार को खुशी के पल दिए हैं।

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग (जमुना नगर) की रहने वाली शिवानी टम्टा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। शिवानी को नीट परीक्षा पास करने के बाद राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी आवंटित हुआ है। इस सफलता पर शिवानी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, आस पड़ोसियों को भी बेटी पर गर्व है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप के पांचवे दिन जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा वोकेशनल कोर्सेज की दी गई छात्रों को जानकारी

बता दें कि शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल एंजल नर्सरी एंड पब्लिक स्कूल, बेरीनाग से पूरी की है। पिता अशोक कुमार पुणे में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जबकि शिवानी की मां बबीता देवी, बाल विकास विभाग बागेश्वर में तैनात हैं। शिवानी बचपन से पढ़ाई में मेधावी रही हैं। बेटी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, नाना एवं गुरूजनों को दिया है।