उत्तराखंड : बॉलीवुड अदाकारों की पसंद बन गया राम नगर
रामनगर नैनीताल : रामनगर अब न सिर्फ पर्यटन की दृष्टि से बल्कि फिल्म की शूटिंग की दृष्टि से बॉलीबुड अदाकारों की पसंद बनता जा रहा है। बीते दिनों कई कलाकार रामनगर में आए। इन दिनों द बाखली रिजॉर्ट और आस पास के कई इलाकों में फिल्माई गयी यह एक वेब सीरीज है । अभिनेत्री रिया सेन द्वारा अभिनीत यह एक मडर मिस्ट्री फ़िल्म है । इस फ़िल्म की एक अच्छी बात ये भी है कि इस मे स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है अपने अभिनय को दिखाने का ।
फिल्म के निर्देशक शान अरहान और निर्माता जोयदीप विश्वास ने बताया कि राम नगर का वातावरण शूटिंग के लिहाज से बहुत अच्छा है ।
आगे उन्होंने बताया कि वो राम नगर आने के लिए और निर्माताओं को भी प्रेरित करेंगे ।