उत्तराखंड :बॉलीबुड की “बॉबी गर्ल ” डिम्पल कपाड़िया पहुँची बाबा जागनाथ की नगरी
Jageshwer News : साल 1998 की अपनी पुरानी यादों को ताजा करने बॉलीवुड की ” बॉबी गर्ल ” यानी डिंपल कपाड़िया बाबा जागनाथ की नगरी जागेश्वर पहुंची हुई है। दरअसल इन दिनों डिंपल अपनी शूटिंग के सिलसिले में कुमाऊं दौरे पर है। जहां से बीते दिन डिंपल बाबा जागनाथ के दर्शन करने पहुंची और बाबा का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद आज डिंपल अपने शूटिंग स्पॉट रानीखेत पहुंच गई हैं।
बाबा जागनाथ नगरी में आध्यात्मिक अनुभूति कर डिंपल ने उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने साल 1998 में पहली बार बॉर्डर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जागनाथ नगरी देखने के अनुभव को भी जाहिर किया।
इस दौरान करीब दो दशक के बाद भी देवदार के दिव्य जंगल से घिरे इस आध्यात्मिक स्थान और बाबा जागनाथ के प्रति सच्ची आस्था उन्हें यहां खींच लाई। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के रीति-रिवाजों के अनुसार विशेष पूजा अर्चना की। यहां पूजा अर्चना के बाद फिर वह रानीखेत की तरफ रवाना हो गईं।