शाबाश बैनी: देवभूमि की इस शिक्षिका को मिला शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2022, बधाई रूकनी नही चाहिए।
UttarakhandNews: ऋषिकेश निवासी गरिमा पांडे को हल्द्वानी स्थित एमआईईटी कुमाऊं के प्रांगण में अमर उजाला और देवभूमि फाउंडेशन ने संयुक्त रुप से बंशीधर भगत विधायक कालाढुंगी, प्रोफेसर एन एस भंडारी कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, डॉ बी एस बिष्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एमआईईटी कुमाऊं द्वारा टीचर ऑफ द ईयर 2022 से नवाजा है। उनको यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उतकृष्ट कार्य करने पर दिया गया है।
इसके पूर्व भी उन्हें अनेक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पूरे उत्तराखंड से लगभग 45 शिक्षकों को इस सामान से नवाजा गया।। गरिमा पांडे लगभग 5 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।।
गरिमा पांडे वर्तमान में ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल में पीजीटी पॉलिटिकल साइंस की शिक्षिका है। गरिमा पांडे के पति विजय कर्नाटक यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। गरिमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता तथा अपने पति विजय कर्नाटक को देती हैं।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से गरिमा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।