दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर कुमाउं का पहला आंचल कैफै का हुआ भूमि पूजन

आज दि० 15.03.2023 को आंचल पशु आहार निर्माणशाला में प्रदेश के माननीय दुग्ध विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी के निर्देश में श्री मुकेश बोरा जी, प्रशासक, उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फडेरेशन, श्री तिलक राज गंभीर, प्रशासक, उधमसिंहनगर दुग्ध संघ योगेन्द्र सिंह रावत जी मा० अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, उधमसिंहनगर, श्री नवीन दुम्का जी गा० पूर्व विधायक लालकुआं विधान सभा क्षेत्र तथा दुग्ध संघों के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कुमायूं में पहला आंचल मिल्क कैफे का विधिवत् भूमि पूजन किया गया।

पशुआहार निर्माणशाला, रुद्रपुर में एन०एस०आई के तत्वावधान में साईलेज कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नैनीताल एवं उधमसिंहनगर के प्रगतिशील दुग्ध उत्पादकों / कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, सामान्य प्रबंधक द्वारा साईलेज के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया तथा प्रजेन्टेशन के माध्यम से कृषकों को साईलेज के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में एन०एस०आई०, न्यू हॉलैण्ड, यारा तथा वायर के प्रतिनिधियों द्वारा साईजेल की गुणवत्ता, मक्का उत्पादन तथा इससे संबंधित नई तकनीक की जानकारी प्रदान किया गया। कार्यषाला में जनपदों से आये प्रगतिशील कृषकों द्वारा भी अपना अनुभव साझा किया गया। कार्यशाला में श्री मुकेश बोरा जी, प्रशासक, उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फडैरेशन, श्री योगेन्द्र सिंह रावत जी मा० अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, उधमसिंहनगर, श्री नवीन दुम्का जी, मा० पूर्व विधायक लालकुआं विधान सभा क्षेत्र श्री तिलक राज गंभीर, प्रशासक, उधमसिंहनगर दुग्ध दुग्ध संघ द्वारा अपने अनुभवों का साझा करते हुए सरकारी गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया एवं मा० दुग्ध मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी एवं मा0 मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का उनके द्वारा कृषकों / दुग्ध उत्पादकों के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही, पशुआहार निर्माणशाला में ऐसे कार्यक्रमों को कराने हेतु सामान्य प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह चौहान जी तथा प्रबंध निदेशक श्री जयदीप अरोड़ा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यशाला में फैडेरेशन के अधिकारियों, नैनीताल दुग्ध संघ के संचालक मण्डल के सदस्यों, सामान्य प्रबंधक आदि द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय भाकुनी द्वारा किया गया।