अब ऐसे होगा योग्य विद्यार्थियों का सुयाल बाड़ी नवोदय में पढ़ने का सपना साकार
गरमपानी( नैनीताल)- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला के लिए परीक्षा 11 अगस्त को निश्चित हुई है ।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगर कोट सुयाल बाड़ी के प्राचार्य श्री राज सिंह जी ने बताया कि 80 सीटों के लिए सीटों के लिए 2749 आवेदन आए हैं। विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें से हल्द्वानी ब्लॉक के 4 रामनगर , के 2 कोटाबाग के 2 , रामगढ़ में दो धारी बेतालघाट और ओखल कांडा के लिए 1 – 1 एक परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किया गया है । परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 तक चलेगी । सभी बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा । सभी बच्चों को परीक्षा उपयोगी आवश्यक सामग्री लाने को कहा है । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का नवोदय में पढ़ने का सपना साकार होगा ।