Uttarakhand: गर्व के पल! लालकुआं की आयुषी ने किया विद्यालय और परिवार का नाम रोशन,पूरे प्रदेश में हासिल की आठवीं रैंक!
लालकुआं। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की छात्रा एवं लालकुआं निवासी प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट एवं गीता भट्ट की पुत्री आयुषी भट्ट ने प्रदेश में 95 % अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की। आयुषी ने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, आयुषी ने अंग्रेजी में 96, इतिहास में 92, भूगोल में 98, राजनीतिक शास्त्र में 93 और हिंदी में 96 अंक प्राप्त किए हैं।
उनके परिजनों में और क्षेत्र में खुशी की लहर है. यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से आयुषी को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनायें!