नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला ने नौसेना में पाया कमीशन, बनी सब लैफ्टिनैन्ट

Nainital News- नैनीताल सहित पूरे प्रदेश के लिए आज का दिन गौरव का दिन हैं। नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला ने अपनी कड़ी मेहनत से नौसेना में कमीशन प्राप्त कर देवभूमि को गौरवान्वित किया है। नैनिका रौतेला ने 22 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के उपरान्त एशिया की सबसे बड़ी “नौसेना अकादमी ऐजिमाला ” केरला में पासिंग आउट परेड 2021 का हिस्सा बन कमीशन प्राप्त कर सब लैफ्टिनैन्ट बन गयी हैं। नैनिका रौतेला के पिता रामसिंह रौतेला एवं मां डा0 बसन्ती रौतेला ने इस सेरेमनी के सुनहरे पलों में अपनी बेटी को स्ट्राइप्स पहनाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया तथा छोटे भाई हर्ष रौतेला ने अपनी बड़ी बहन को गोद में उठा कर इन अनमोल खुशी के पलों को महसूस किया।

नैनिका के पिता राम सिंह रौतेला पेशे से अधिवक्ता हैं , वहीँ उनकी माता डॉ बसंती रौतेला हिंदी की प्राध्यापक हैं। भाई हर्ष रौतेला भी लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। शुरू से ही लगनशील एवं लक्ष्यप्राप्ति के लिए प्रयासरत नैनिका की प्रारंभिक शिक्षा पहले मोहनलाल साह बल विद्या मंदिर एवं सेंट मेरीज स्कूल नैनीताल से ग्रहण की , वहीँ इंजीनियरिंग के पश्चात गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर में कार्य कर रही थी। देश सेवा का जज्बा नैनिका को परिवार से ही मिला। उनके पिता जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल में नगर कार्यवाह के दायित्व पर हैं , ने बेटी में देश सेवा का वो भाव भरा , की उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ देश सेवा करने की ठानी और नौसेना में भर्ती होने का प्रयास शुरू कर दिया। आज इसी कठोर लगन और परिश्रम का परिणाम है की देवभूमि की बेटी ने पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया।