देहरादून- मुख्यमंत्री ने की शहीद के परिजनों से भेंट, दिलाया यह भरोसा

मुख्यमंत्री ने की शहीद टीकम सिंह नेगी के परिजनों से भेंट।

शहीद नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि।

परिजनों को दिया हर सम्भव सहयोग का भरोसा।

शहीद नेगी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के किये जायेंगे प्रयास।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सांय आई.टी.बी.पी. के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट श्री टीकम सिंह नेगी के राजावाला स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।

 मुख्यमंत्री ने शहीद टीकम सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के दौरान एक विशेष अभियान में शहीद नेगी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। हमें अपने वीर शहीद जवानों पर गर्व है। उनकी वीरता युवाओं को देश की सुरक्षा की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद नेगी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।

2 Comments

  1. This post truly brightened my day! I appreciate how you delve into the topic with such positivity and clarity. It’s refreshing to see content that not only informs but also uplifts the reader. Your writing style is engaging and always leaves me feeling inspired. Keep up the fantastic work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *