हल्द्वानी -(Good News) ऐसी बदलेगी हल्द्वानी के चौराहों की तस्वीर, बजट जारी

हल्द्वानी –अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि शासन ने हल्द्वानी क्षेत्र के 13 सड़कों व चौराहों के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट समिति के अनुमोदन पर 1423.6 लाख के जंक्शन सुधार कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है। ईई लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी शहर व आसपास की सड़कों और चौराहों के सुधार के लिए शासन ने 1423.6 लख रुपए बजट की स्वीकृत किया है। इन सड़कों में मुख्य रूप से कमलुवागांजा तिराह…

Source