देहरादून – इन 12 अधिकारियों को मिली इन जिलों में तैनाती

देहरादून : शासन ने पदोन्नत 12 खंड शिक्षाधिकारियों की विकासखंडों में तैनाती कर दी है। शासन ने खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार को लक्सर (हरिद्वार), खुशाल सिंह टोलिया को जोशीमठ (चमोली), अनी नाथ को नारायणबगड़ (चमोली), भूपिंद्र कुमार को बेरीनाग (पिथौरागढ़), डीएल आर्य को मुनस्यारी (पिथौरागढ़) में तैनात किया गया है। पंकज कुमार को मोरी (उत्तरकाशी), पल्लवी नैन को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी ), केना को भीमताल…

Source