उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट अब 30 अप्रैल तक हो जाएगा घोषित

रामनगर– उत्तराखंड बोर्ड की प्रवेश लेने में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा अब करना समय से पहले हो जाएगी। जिस वजह से परीक्षा का रिजल्ट भी शिक्षा 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएगा। अप्रैल इस संबंध में शासनादेश उत्तराखंड कही विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की को मिल चुका है। अब इसी के गया अनुरूप परिषद कार्रवाई करेगा। बता दें कि उत्तराखंड में को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा हर साल…

Source