Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड -(गजब) यहां रोडवेज को कंडक्टरों को पकड़ा दिए फर्जी टिकट

Ramnagar News: उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। अब खबर रामनगर से है। जहां रामनगर डिपो की बस के परिचालक ने 17 यात्रियों को फर्जी टिकट थमाकर पूरा किराया वसूल लिया। पोल तब खुली जब अमरोहा के जोया टोल प्लाजा पर यातायात निरीक्षक की टीम ने बस में यात्रियों के टिकट की चेकिंग की। टीम के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे और इनमें से सिर्फ 26 यात्रियों के ही टिकट बने थे। रामनगर डिपो की बस…

Source