मौसम अलर्ट: भारी बारिश के हैं आसार ! या फिर रहेगी गर्मी, पढ़िए पूरी खबर!
![](https://ukpositivenews.com/wp-content/uploads/2024/07/weather_5799357_835x547-m_1.jpg)
मौसम विभाग ने एकबार फिर से आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी।
उत्तराखंड में मॉनसून सीजन अपने चरम पर है, और पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं। वहीं मौसम विभाग ने एकबार फिर से आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि भारी बारिश को देखते हुए आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं हिदायत के तौर पर मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है। साथ ही आवागमन पर विशेष सावधानी बरतने की अपील मौसम विभाग ने की है।