Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

यूके पॉजिटिव न्यूज़: बेहद दुखद! यहां 20 साल के छात्र को आया सीरियस हार्ट अटैक , मौके पर ही मौत!

उत्तराखंड: हार्ट अटैक इन दोनों इतना आम हो गया है कि आए दिन हार्ट अटैक से जुड़ी हुई मौतों के बारे में हमें रोज सुनने को मिल रहा है । सूत्रों के अनुसार नैनीताल के वन विभाग में कार्यरत चंदन सिंह देवली का 20 वर्ष का पुत्र भूपेंद्र देवली हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ मैराथन की प्रैक्टिस के लिए भवाली रोड जाता था । आज बुधवार को भी सुबह 5:30 बजे वह हर दिन की तरह मैराथन दौड़ की तैयारी के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था जहां अचानक कलाखान के पास भूपेंद्र जमीन पर एकाएक गिर गया जमीन पर मुंह के बाल गिरने के कारण भूपेंद्र के होंठ के निचले हिस्से पे चोट लग गई और बहुत तेज से खून बहने लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा उसको बेहोश देखकर उसके दोस्त विवेक उसे पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार लंबी दौड़ लगाने से भूपेंद्र को सीरियस अटैक आया होगा जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और तुरंत इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत होगी। भूपेंद्र की मृत्यु की खबर से उसके परिवार के लोगों में भारी शोक व्याप्त है। सबका रो-रो कर बुरा हाल है । किसी को इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है कि 20 साल का नौजवान अब इस दुनिया में नहीं रहा ।उनके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से भूपेंद्र को श्रद्धांजलि😭🙏