उत्तराखंड- आपकी अंतर्देशीय पत्र की तरह कहीं गुम ना हो जाए पत्र पेटी, लिहाजा इस शहर ने लिया ये ऐतिहासिक फैसला
Nainitaal News : उत्तराखंड के नैनीताल की दुनिया में अब एक अलग पहचान है और यह पहचान लगातार बरकरार रहे इसके लिए अब एक और नया फैसला लिया गया है ।कभी लोगों के बीच में संदेश का काम करने वाले डाक सेवा अब धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रही है ।लिहाजा नैनीताल में लगे 100 साल पुराने डाक पत्र पेटी को अब संग्रहालय में संरक्षण मिलेगा।
कभी इसी पत्र पेटी में अपनी चिट्ठी लोग अपने चाहने वाले व परिवार के लोगों को भेजते थे और एक दूसरे की असल कुशल का एकमात्र यह जरिया था ।लेकिन बदलते इंटरनेट के जमाने ने सब कुछ आसान कर दिया और पुरानी डाक सेवा को सिर्फ यादों में ही सीमेंट कर रख दिया।
सरोवर नगरी नैनीताल में भी लगभग 100 वर्ष पुरानी डाकघर में डाक पत्र पेटी है जिसे अब हिमालयन संग्रहालय में संरक्षित किया जाएगा ताकि छात्र इस डाक व्यवस्था से रूबरू हो पाएं और पुराने दौर में डाक सेवा की व्यवस्था से किस प्रकार थी ये जान पाएं और पुराने समय मे संचार की यह व्यवस्था इतिहास में आने वाली पीढ़ियों को सदा के लिए याद रहे ।