उत्तराखंड: देवभूमि की सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आएंगी 600 सीएनजी बसें, किराया भी होगा बहुत कम
Uttarakhand News : उत्तराखंड यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है यह खबर परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने दी है।
दीपक के अनुसार वाह जून-जुलाई तक सीएनजी से रोडवेज की बसों का चलना शुरू होने के आसार हैं आगे दीपक ने बताया कि इसके लिए परिवहन निगम द्वारा टेंडर भी खोल दिए गए हैं।
बता दें कि परिवहन निगम द्वारा बोर्ड की बैठक में बहुत ही कम महंगे सीएनजी से बस संचालन पर निर्णय लिया गया । क्या तृतीय भी तय किया गया कि मैदानी क्षेत्रों में चलने वाली 600 से ज्यादा बच्चों में सीएनजी की कितनी भी लगाई जाएगी इसका उद्देश्य है कि इससे आम जनता को बहुत अधिक फायदा होगा और सीएनजी बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में बहुत कम होगा इसके साथ ही दीपक ने अभी बताया कि सीएनजी बसों को चलाने के लिए बचत का इंतजाम शुरू हो गया है और जून-जुलाई के माता के बच्चे चलना शुरू कर देंगे दीपक का कहना है कि से यात्रियों को काफी फायदा हुआ क्योंकि डीजल की अपेक्षा सीएनजी बहुत ज्यादा सस्ती है।