उत्तराखंड: देवभूमि के इस युवा पर कुबेर महाराज मेहरबान, बना करोड़पति, जानिए कैसे?

Uttarakhand News- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए T20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान की करारी हार हुई तो वही इस मैच में टीम बनाने वाले उत्तराखंड के एक युवक की लॉटरी लग गई। दरअसल हाल निवासी उधम सिंह नगर के जवाहर नगर पंत नगर के रहने वाले महेश धामी ने T20 फाइनल में अपनी टीम बनाई और 825.5 पॉइंट के अंकों के साथ उनकी टीम पहले नंबर पर आई। जैसे ही मैच खत्म हुआ तो उनकी लॉटरी लगी। बेटे को पल भर में करोड़पति बनता देख पिता ने सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से इस सेलिब्रेट करते हुए लिखा है कि….

कुल देवता हरी चन्द शिवलिंग को कोटिकोटि नमन।महामाया देवती भगवती,स्वामी बाली चन्द और बहिन भगवती एवम् श्रीमद भगवद्गीता व्रत की कृपा से मेरे छोटे पुत्र महेश धामी की क्रिकेट मैच के गेम में लाटरी (१करोड़)निकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *