उत्तराखंड: यहां महिलाओं के अंडरगारमेंटस के साथ किया गंदा काम, और फिर उन्हें फेंका घर के बाहर!
देवभूमि में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, यहां कुछ महिलाओं के इनरवियर चोरी कर लिए गए थे और फिर उनके इनरवियर के साथ गलत काम करके उन्हें दूषित करके महिलाओं के घर के बाहर फेंक दिया गया था । महिलाओं ने थाने में तहरीर दी है कि उन्होंने नहाने के बाद जब अपने इनरवियर को सुखाने के लिए घर के बाहर टाँगती तो उन्हें वो गायब मिलते फिर कोई उन कपड़ों को दूषित कर के उनके घर के बाहर फेंक जाता था ।
ये सब देख पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 74 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल दिनेशपुर में रहने वाली महिलाओं के पिछले कई दिनों से अंडरगारमेंट्स चोरी हो रहे थे और कोई फिर उन कपड़ों के साथ गलत काम करके उन्हें घर के बाहर फेंक देता था । इस बात से महिलाओं में बहुत आक्रोश है महिलाओं का कहना है कि ऐसी विकृत सोच पे यदि अंकुश नही लगाया गया तो भविष्य में इसका परिणाम भयानक हो सकता है।
महिलाओं के अनुसार थाने में दी तहरीर में बताया है की जब उन्होंने अपने कपड़े बाहर सूखने के लिए टांगे तो कोई पिछले कई दिनों से उनके कपड़े चोरी कर रहा था । लगातार चोरी हो रहे कपड़ों से परेशान होकर जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि वार्ड नंबर 6 का निवासी आरोपी दीपू दास कपड़े चोरी करता है इसके बाद वो कपड़ों के साथ कुछ गलत करके उन्हें महिलाओं के घर के बाहर फेंक जाता है। इस तरह की विकृत मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द यदि नहीं पकड़ा गया तो शायद महिलाएं सुरक्षित ना रहे पुलिस ने आरोपी दीपू को तलाशना शुरू कर दिया है।