उत्तराखंड: बम्पर भर्ती! अब गांव एवं शहर के हर युवा को मिलेगा नौकरी का मौका! पढ़िए पूरी ।

Uttrakhand News: डिजीभारत कम्पनी ने उत्तराखण्ड में निकाली बंपर भर्ती
उत्तराखंड में फील्ड मार्केटिंग के 150 लड़के-लड़की की आवश्यकता
डीजीभारत रजि. क. ने प्रबीधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए “डिजीटल इंडिया” की तर्ज पर भारत के हर एक गांव शहर,छोटे व बड़े बिजनेस को डिजीटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है तथा बिज़नेस को बड़ाने का काम करती है।

DIZIBHARAT के मैनेजिंग डायरेक्टर सक्षम सक्सैना ने कम्पनी डिजीटल फील्ड में 360 मार्केटिंग, चुनाव मैनेजमेंट, प्रोफेशनल प्रॉडक्ट शूट के अलावा बॉलीवुड एक्टर , टी. वी एक्टर उपलब्ध कराती है, एड फ़िल्म, वेब सीरीज, म्यूज़िक एल्बम, आदि के लिए टी सीरीज, ज़ी म्यूज़िक, सोनी म्यूज़िक आदि के प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।

सक्षम मूलतः उत्तराखंड शीशमहल हल्द्वानी के निवासी हैं तथा सैंट पॉल स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत ने धनतेरस पर महिला शिक्षिका को धन दिलाया

उन्होंने बताया वर्तमान में डिजीभारात का ऑफिस दिल्ली के प्रीत विहार एवम गाजियाबाद के कौशांबी में उपलब्ध है कम्पनी का 2023 तक लगभग 10 से 12 प्रदेशों में ऑफिस खोलने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले रुद्रपुर के मनोज को सरकार देगी यह तोहफा

सक्षम ने बताया कि कंपनी को उत्तराखंड में100 फील्ड सैल्स एक्सक्यूटिव

12 टीम लीडर तथा 2 स्टेट हैड की आवश्कता है जो की अपने ही क्षेत्र व जिले में रहकर कंपनी के लिए कार्य करने का सुनहरा मौका है,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(भर्ती -भर्ती) BSF/SSB/CISF/CRPF/ITBP में GD के 26146 पदों पर आई बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

आवेदन के लिए [email protected] पर मेल एवं 9105336015 resume WhatsApp

www.dizibharat.in website

पर आवेदन कर सकता है

Dizibharat

070176 21733