उत्तराखंड- लोकगायक संदीप सोनू का नया गीत जल्द दर्शको के बीच, यहां चल रही है शूटिंग
Almora News- कुमाऊनी गीत “रीना” की सूटिंग अल्मोड़ा जिले के ग्राम मैचोड में पिछले 4 दिन से चल रही है यह गीत एक पहाड़ की चेली पर दर्शाया गया है,यह गीत जल्द ही संदीप सोनू यूट्यूब चैनल से देखने को मिलेगा,इस गीत को कुमाऊं के सुप्रसिद्ध लोक गायक संदीप सोनू ने गाया है,हाल ही में इनके द्वारा गाये गीत बरण्डी बोतला ने यूट्यूब में धूम मचाया हुआ है।
इसके द्वारा गाये झोड़ा चाँचरी परतिमा, शेरुवा, हिट दे साई म्यार दगड़,धानुली,हिमुली को लोगो ने बहुत सराहा है,”रीना” गीत में मुख्य कलाकार की भूमिका में विशु रौतेला और उत्तराखंड की नम्बर वन टिक टॉक स्टार भावना चुफाल भी नज़र आएगी इस गीत के निर्देशन दीपक पुल्स है,इस गीत में संगीत चंदन रिदम सुभाष पांडेय और मिक्स मास्टरिंग नितेश बिष्ट द्वारा किया गया है। इस गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद या रिलीज होगा।