बेहद शर्मनाक: ऐसे बेटों से तो निसंतान होना अच्छा! कलयुगी बेटे ने श्मशान में ही किया तमाशा! मां के शव को जलाने से पहले किया पूरा ड्रामा!

वास्तव में कलयुग अपने चरम पर है ।आज भी दुनिया में कन्या भ्रूण हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही।
हालांकि सरकार ने इसके लिए बहुत से प्रावधान बना दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी चोरी छुपे भ्रष्ट लोगों के साथ मिलकर कई दंपति आज भी पेट में पुत्र है या पुत्री है इसका परीक्षण पहले ही करा लेते है और यदि पुत्री है तो उसे इस दुनिया में आने से पहले ही कोख में मार दे रहे हैं , सिर्फ और सिर्फ बेटे की चाह में। जबकि कई बार बेटे होने के बाद भी इंसान को वह सुख नहीं प्राप्त हो पाता जिसके कारण से वह बेटी को कोख में ही मार देता है ।
कलयुग में हर इंसान स्वार्थी हो गया है। हर कोई अपना फायदा देख रहा है चाहे बेटा हो या कोई भी हो ।
ऐसी ही एक यह घटना राजस्थान के कोटपूतली से सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कोटपूतली में एक महिला की मृत्यु के उपरांत उसके बेटे ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा शमशान भूमि में ही कर डाला। दरअसल बेटे को मरी हुई मां के चांदी के कंगन चाहिए थे दोनों के दोनों भाई शमशान भूमि में ही मरी मां के गहनों के लिए लड़ पड़े ।
वहां खड़े सभी लोग इस बात से बहुत हैरान हुए कि इस दुखद घड़ी में भी इन दोनों को यह सब सूझ रहा है । जब बहुत बहस के बाद भी भाई दूसरेभाई को के चांदी के गहने देने को तैयार नहीं हुआ तो उस महिला का दूसरा बेटा महिला के ही शव पर लेट गया और बोला “मुझे भी जला दो साथ में “वरना पहले मुझे गहने दो।
इस घटना ने जहां कलयुग की सच्चाई सामने लाई है । वहां यह भी बता दिया कि इंसान कितना स्वार्थी हो गया है आज के समय में ,जो मृत्यु के बाद भी मुसीबत के पलों में भी अपना स्वार्थ देख रहा है।