Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

हल्द्वानी- (Good News) क्रिकेट के अंडर-16,अंडर-19 और अंडर -23 और सीनियर वर्ग के लिए पंजीकरण शुरू, इस तारीख से है ट्रायल

Haldwani News- नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर वर्ग के लिये पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि अंडर-19 की ट्रॉयल प्रक्रिया 22,23,24 को गट्स एंड ग्लोरी(जी एन जी) मैदान कमलुवागांजा हल्द्वानी में होंगे। जबकि अन्य ट्रॉयलो की तिथि को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा। कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की सभी प्रारूपों के ट्रॉयल के लिये रजिस्ट्रेशन फार्म गट्स एंड ग्लोरी (जी एन जी) मैदान से प्राप्त कर सकता है। किसी भी सहायता व अन्य जानकारी के लिए युवा खिलाड़ी रोहित भट्ट को 7906707841 पर संपर्क कर सकते हैं। खिलाड़ी फॉर्म 20 जुलाई मंगलवार से प्राप्त कर सकते हैं।