Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

अल्मोड़ा -: 4 माह बाद होनी थी शादी , अचानक सीने में दर्द ने ली जान !

जिले में एक 23 वर्षीय युवती की अचानक मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्टअटैक मान जा रहा है।युवती की चार माह बाद शादी होनी थी। इस दुखद घटना के बाद मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद व्यापार मंडल ने शोक में आधे दिन बाद बाजार बंद रखी। गमहीन माहौल में देर शाम शेराघाट स्थित सरयू तट पर युवती का अंतिम संस्कार किया गया।

प्राप्त जाककारी के मुताबिक, धौलछीना बाजार में सुविधा होटल संचालक लाल सिंह मेहरा की पुत्री कमला, निवासी बबूरिया नायल हाल, धौलछीना मंगलवार दोपहर बकरियों के लिए चारा लाने के बाद नहाने के लिए जैसे ही बाथरूम में गई तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाने से पूर्व ही युवती ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) काला बुधवार, शाम तक मृतकों की संख्या हुई 16, CM भी अस्पताल पहुचें, मंत्री घटना स्थल पर, हृदयविदारक घटना

अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि युवती की अप्रैल में शादी तय हुई थी लेकिन उसके बड़े भाई को छुट्टी नहीं मिलने के कारण शादी नवंबर में तय कर दी गई थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।