उत्तराखंड: देवभूमि के पवनदीप अरूणिता संग करेंगे ‘ इश्क वाला लव’

Uttarakhand News: देवभूमि के लाल पवनदीप राजन जहां एक ओर इंडियन आइडल के विजेता बनकर लोगों के दिल में राज करते हैं वहीं दूसरी ओर उनकी जोड़ी अरूणिता के साथ उनके फैंस खासा पसंद करते हैं।

Up

इंडियन आइडल में अरूणिता और पवनदीप पूरे सीजन ना सिर्फ अपनी जादुई आवाज के चलते चर्चा में रहे बल्कि उन दोनों के बीच में लव एंगल को लेकर भी वह खासा चर्चा में बने थे और आज भी उनके फैंस के दिल में अरुदीप के लिए इंडियन आइडल खत्म होने के बाद भी वही चाहत बनी हुई है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पवन पहाड़ी का अभिनय Youtube पर छाया, लॉन्च हुआ बाना परुली.. देखिए वीडियो

उनके फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं, और इस बार भी उनके फैंस ने उन दोनों के लव एंगल को उनके आने वाले वीडियो में देख लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखन्ड:आखिर क्या है पहाड़ के पवनदीप के दिल के भाव अरुनिता को लेकर, जानिए

दरअसल सुपरस्टार सिंगर में पवन दीप और अरूणिता कांजीलाल एक बार फिर से एक साथ डांस करते दिखाई देंगे। सुपरस्टार सिंगर की कंटेस्टेंट सायशा गुप्ता ने पवनदीप और अरूणिता को इश्क वाला लव पर कपल डांस सिखाया है और आने वाले एपिसोड में पवनदीप और अरूणिता इश्क वाला लव पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही अभी तक लगभग 94 हजार करोड़ के एमओयू किए गए

हालांकि अरुदीप के हर वीडियो को उनके फैंस हमेशा लव एंगल से देखते हैं लेकिन पवन दीप और अरुनिता ने कभी भी इस लव एंगल को स्वीकार नहीं किया। इसे बस उन्होंने दोस्ती ही बताया है।